आवासीय और शहरी इन्फ्रा परियोजनाओं को कर्ज देने वाली सरकारी कंपनी हुडको (HUDCO) का शेयर आज एक महीने के निचले भाव तक गिर गया।
खबरों के अनुसार हुडको का निदेशक मंडल बॉन्ड जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकता है। हालाँकि पूँजी जुटाने की सकरात्मक खबर और बाजार में तेजी के बावजूद हुडको का शेयर आज दबाव में है।
बीएसई में हुडको का शेयर 41.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 41.75 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद 10 बजे के करीब हुडको में कमजोरी देखी गयी और साढ़े 10 तक यह 41 रुपये के एक महीने के निचले भाव तक गिर गया। सवा 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.25 रुपये या 0.60% की गिरावट के साथ 41.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर हुडको की बाजार पूँजी 8,247.83 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में हुडको 89.50 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 40.15 रुपये की तलहटी तक फिसला है। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2018)
Add comment