शुक्रवार को आईटी सेवा प्रदाता कंपनी एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज (NIIT Technologies) की शेयर आवंटन की समिति की बैठक हुई।
बैठक में कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2005 के तहत 10 रुपये प्रति वाले 20,000 इक्विटी शेयर आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इस आवंटन के संबंध में कंपनी को 78,74,000 रुपये की प्राप्ति हुई है। नये शेयर आवंटित करने के साथ ही एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 6,16,353,740 रुपये की हो गयी।
उधर बीएसई में शुक्रवार को एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज का शेयर 1,109.85 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर 12.85 रुपये या 1.19% की मजबूती के साथ 1,091.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,425.00 रुपये और न्यूनतम भाव 606.00 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2018)
Add comment