सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के निदेशक समूह ने 960 करोड़ रुपये के निवेश से वार्षिक क्षमता बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने आज अपनी बैठक में अतिपक्व ईंट (Clinker) की वार्षिक क्षमता में 14 लाख टन वृद्धि को मंजूरी दी, जिससे कंपनी की कुल अतिपक्व ईंट क्षमता 31 लाख टन हो जायेगी।
साथ ही 18 लाख टन अतिरिक्त सीमेंट पीसने और मारवाड़ मुंडवा, राजस्थान में कैप्टिव विद्युत योजना और अपशिष्ट हीट रिकवरी सिस्टम लगाने को भी मंजूरी दी गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 212.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 212.90 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 218.35 रुपये और निचला स्तर 212.90 रुपये रहा। अंत में यह 3.90 रुपये या 1.84% की बढ़ोतरी के साथ 216.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2018)
Add comment