
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें स्ट्राइड्स फार्मा, ल्युपिन, डीएलएफ, कैपिटल फर्स्ट और जुबिलेंट फूडवर्क्स शामिल हैं।
स्ट्राइड्स फार्मा - कंपनी को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
ल्युपिन - ईयू जनरल कोर्ट ने पेरिंडोप्रिल मुकदमेबाजी में यूरोपीय आयोग के निर्णय को बरकरार रखा, जिसके तहत ल्युपिन को 4 करोड़ पाउंड का भुगतान करना है।
जुबिलेंट फूडवर्क्स - जुबिलेंट गोल्डन हार्वेस्ट के 51 लाख शेयर प्राप्त किये।
प्रिकोल - कंपनी और पॉइंटर टेलोकेशन ने संयुक्त उद्यम बनाने के लिए करार किया।
डीएलएफ - ग्रुप सीएफओ सौरभ चावला ने इस्तीफा दिया।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने 1 करोड़ रुपये से कम के लिए घरेलू सावधि जमा पर ब्याज दर में संशोधन किया।
कैपिटल फर्स्ट - कंपनी ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 1,048 करोड़ रुपये जुटाये।
नागार्जुन ऑयल रिफाइनरी - एनसीएलटी ने साथी कंपनी के परिसमापन का आदेश दिया। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2018)
Add comment