
सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) के शेयर में आज 2.5% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
एनबीसीसी ने घोषणा की है कि पीएसयू कंपनी को नवंबर में कुल 743.26 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
बुधवार को एनबीसीसी ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय से 179 करोड़ रुपये का ठेका मिलने की घोषणा की थी, जिसके तहत नयी दिल्ली में स्थित कौशल भवन में दफ्तर इमारत का निर्माण किया जाना है। कल इस खबर से एनबीसीसी के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।
नवंबर में कुल व्यापार मिलने की घोषणा का भी एनबीसीसी के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।
दूसरी तरफ बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 52.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 53.10 रुपये पर खुला। सुबह से एनबीसीसी का शेयर मजबूत स्थिति में है। पौने 12 बजे के करीब 53.85 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद पौने 1 बजे के आस-पास एनबीसीसी के शेयरों में 1.40 रुपये या 2.68% की मजबूती के साथ 53.65 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर एनबीसीसी की बाजार पूँजी 9,657.00 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2018)
Add comment