देश की सबसे बड़ी माइक्रो सिंचाई कंपनी जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) का शेयर आज 20% की जबरदस्त तेजी के साथ ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ।
दरअसल कंपनी को कर्नाटक के जल संसाधन विभाग की इकाई कर्नाटक नीरावरी निगम से राज्य में 584 करोड़ रुपये की एक नयी एकीकृत माइक्रो सिंचाई परियोजना मिली है।
यह परियोजना जैन इरिगेशन द्वारा शुरू की गयी संकल्पना 'रिसोर्स टू रूट' पर आधारित है, जो सिंचाई क्षेत्र में सुधार लाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के दोनों उद्देश्यों, "हर खेत को पानी" और "पर ड्रॉप मोर क्रॉप", को पूरा करती है।
उधर बीएसई में जैन इरिगेशन का शेयर 41.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 43.30 रुपये पर खुला। करीब 3.20 बजे जैन इरिगेशन का शेयर 50.10 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जो इसका दैनिक ऊपरी सर्किट स्तर भी है। सत्र के अंत में यह 8.35 रुपये या 20.00% की तेजी के साथ 50.10 रुपये के भाव पर ही बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2018)
Add comment