शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एनटीपीसी (NTPC) ने किया ताप विद्युत संयंत्र का अधिग्रहण, शेयर मजबूत

सरकारी विद्युत कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने बरौनी ताप विद्युत संयंत्र (Barauni Thermal Power Station) का अधिग्रहण किया है।

720 मेगावाट क्षमता वाले इस संयंत्र को एनटीपीसी ने बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी (Bihar State Power Generation Company) से खरीदा है। बिहार के बेगूसराय में स्थित इस संयंत्र में 110 मेगावाट और 250 मेगावाट की दो-दो इकाइयाँ हैं।
एनटीपीसी ने कहा है कि बिजली स्टेशन की इकाइयों को कारोबारी संचालन के तहत रखा जायेगा। इस खबर के सहारे एनटीपीसी के शेयर में सुबह से बढ़त बनी हुई है।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 143.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 147.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 150.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। पौने 1 बजे के करीब एनटीपीसी के शेयरों में 2.75 रुपये या 1.91% की मजबूती के साथ 146.40 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"