सरकारी विद्युत कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने बरौनी ताप विद्युत संयंत्र (Barauni Thermal Power Station) का अधिग्रहण किया है।
720 मेगावाट क्षमता वाले इस संयंत्र को एनटीपीसी ने बिहार स्टेट पावर जनरेशन कंपनी (Bihar State Power Generation Company) से खरीदा है। बिहार के बेगूसराय में स्थित इस संयंत्र में 110 मेगावाट और 250 मेगावाट की दो-दो इकाइयाँ हैं।
एनटीपीसी ने कहा है कि बिजली स्टेशन की इकाइयों को कारोबारी संचालन के तहत रखा जायेगा। इस खबर के सहारे एनटीपीसी के शेयर में सुबह से बढ़त बनी हुई है।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 143.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 147.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 150.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। पौने 1 बजे के करीब एनटीपीसी के शेयरों में 2.75 रुपये या 1.91% की मजबूती के साथ 146.40 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2018)
Add comment