ब्रोकिंग फर्म ओम कैपिटल ने बॉश (Bosch) के बायबैक ऑफर में हिस्सा लेने की सलाह दी है।
बॉश ग्रुप की बॉश मोबिलिटी सॉल्युशंस, औद्योगिक तकनीक, कंज्यूमर गुड्स और ऊर्जा क्षेत्र में तकनीक और सेवाओं की प्रमुख आपूर्तिकर्ता कंपनी है। कंपनी के बायबैक ऑफर की रिकॉर्ड तिथि 21 दिसंबर है। ऑफर में 10,28,100 शेयरों (कुल शेयरों के 3.37%) को 21,000 रुपये के भाव पर वापस खरीदा जायेगा। गौरतलब है कि बायबैक में वे शेयरधारक हिस्सा लेने योग्य होंगे, जिनके पास रिकॉर्ड तिथि को शेयर होंगे।
ओम कैपिटल ने कंपनी में निवेश के लिए अपनी रिपोर्ट में दिये तर्कों में कहा है कि जर्मनी के बाहर बॉश का सबसे बड़ा डेवलपमेंट सेंटर भारत में है। 1951 में विनिर्माण केंद्र स्थापित करने के बाद भारत में अब बॉश 13 कंपनियों के जरिये 18 विनिर्माण सुविधाओं तथा 7 विकास एवं ऐप्पलिकेशन सेंटर चलाती है।
वहीं वित्तीय पर मोर्चे पर देखें तो चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में साल दर साल आधार पर बॉश की शुद्ध बिक्री 14% बढ़ कर 3,201 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 16% अधिक 736 करोड़ रुपये रहा। सबसे खास बात यह है कि बॉश अब ऋण मुक्त बन गयी है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2018)
Add comment