खबरों के अनुसार सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) हैदराबाद के नजदीक नया वितरण टर्मिनल बनाने पर विचार कर रही है।
खबर है कि कंपनी इस टर्मिनल के लिए 600 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है।
उधर बीएसई में इंडिया ऑयल का शेयर 146.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 145.90 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 148.20 रुपये तक चढ़ा, जबकि 144.85 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 1.75 रुपये या 1.20% की वृद्धि के साथ 147.80 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,43,540.55 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इंडियन ऑयल के शेयर का ऊपरी भाव 213.80 रुपये और निचला स्तर 105.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2018)
Add comment