
सरकारी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया (Coal India) ने चालू वित्त वर्ष के लिए अंतरिम लाभांश का ऐलान कर दिया है।
कंपनी 05 जनवरी 2019 से 10 रुपये मूल कीमत वाले शेयरों पर 7.25 रुपये की दर से लाभांश का भुगतान करेगी। कोल इंडिया ने सोमवार 31 दिसंबर को चालू वित्त वर्ष के लिए अंतरिम लाभांश के भुगतान के उद्देश्य से 31 दिसंबर का दिन तय किया है।
दूसरी तरफ बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 251.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 251.50 रुपये पर खुल कर 247.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 1.00 रुपये या 0.40% की गिरावट के साथ 250.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कोल इंडिया की बाजार पूँजी 1,55,092.12 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कोल इंडिया का शेयर 316.55 रुपये तक चढ़ा और 228.50 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)
Add comment