
करीब साढ़े 11 बजे सेंसेक्स में 366 अंकों की गिरावट दिख रही है, जबकि इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) के शेयर में 1% से ज्यादा की मजबूती है।
दरअसल इंडियाबुल्स रियल एस्टेट ने गुरुग्राम में स्थित अपनी दो दफ्तर संपत्तियों में 50% हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) के साथ दफ्तर संपत्तियों में हिस्सेदारी बेचने के लिए 464 करोड़ रुपये का सौदा किया है। इसी खबर से कंपनी के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है।
इंडियाबुल्स ने पिछले महीने ही लगभग 8 लाख वर्ग फीट पट्टे पर दिये जाने योग्य क्षेत्र की बिकवाली के लिए किये गये सौदे की घोषणा कर दी थी। इस सौदे के दिसंबर में ही पूरा होने की उम्मीद है।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में भी इंडियाबुल्स ने मुम्बई में अपनी दो प्रमुख व्यवसायिक संपत्तियों में 50% हिस्सेदारी ब्लैकस्टोन को ही 9,500 करोड़ रुपये में बेची थी।
इस बीच बीएसई में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का शेयर 91.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 94.40 रुपये पर खुल कर शुरू में ही 95.50 रुपये तक चढ़ा। इसके बाद शेयर में थोड़ी गिरावट आयी, मगर यह हरे निशान में बना रहा। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 1.05 रुपये या 1.14% की बढ़त के साथ 92.90 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,186.82 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)
Add comment