खबरों के अनुसार इंडियन ऑयल (Indian Oil) मुंद्रा एलएनजी Mundra LNG) टर्मिनल में हिस्सेदारी खरीदने की योजना रद्द कर सकती है।
अगस्त 2017 में इंडियन ऑयल ने घोषणा की थी कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 750 करोड़ रुपये के सौदे में टर्मिनल में 50% हिस्सेदारी खरीदने की योजना को हरी झंडी दिखा दी थी। बता दें कि मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल की क्षमता 50 लाख टन प्रतिवर्ष है।
इस परियोजना का निर्माण गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (जीएसपी) कर रही है। मुंद्रा एलएनजी में जीएसपी की 50% और अदाणी ग्रुप की 25% हिस्सेदारी है। इस परियोजना में अदाणी ग्रुप और जीएसपी, इंडियन ऑयल जैसे किसी साझेदार को शामिल करना चाह रही थीं।
उधर बीएसई में इंडियन ऑयल का शेयर 135.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 136.45 रुपये पर खुला। आज यह 137.20 रुपये और 134.40 रुपये के दायरे में रहा। 3.20 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.35 रुपये या 0.26% की मामूली गिरावट के साथ 134.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,30,818.08 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में इंडियन ऑयल का शेयर 213.80 रुपये तक चढ़ा और 105.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2018)
Add comment