यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) के शेयर में करीब 8% की तेजी देखने को मिल रही है।
केंद्र सरकार बैंक को 2,159 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने जा रही है। यह सरकार की करीब आधा दर्जन पीएसयू बैंकों में 28,615 करोड़ रुपये के निवेश की योजना का हिस्सा है। इसी खबर का बैंक के शेयर पर काफी शानदार असर देखने को मिल रहा है। वित्त मंत्रालय की ओर यूनाइटेड बैंक को आर्थिक सहायता की जानकारी दे दी गयी है।
खबर है कि सरकार जल्द ही पुनर्पूंजीकरण बॉन्डों के माध्यम से सात पीएसयू बैंकों में 28,615 करोड़ रुपये की पूँजी लगा सकती है। इस राशि से बैंकों को अपनी नियामक पूँजी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
इससे पहले सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 में सरकारी बैंकों को 65,000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था।
बीएसई में यूनाइटेड बैंक का शेयर 11.53 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 11.80 रुपये पर खुला। साढ़े 10 बजे के करीब यह 0.92 रुपये या 7.98% की तेजी के साथ 12.45 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 19.50 रुपये और निचला स्तर 9.05 रुपये रहा है। बता दें कि इस समय बैंक की बाजार पूँजी 3,780.68 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)
Add comment