सुबह अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के शेयर में 2% से ज्यादा की बढ़त देखी गयी।
हालाँकि पौने 10 बजे के कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, जिससे इसके भाव में गिरावट आयी। दरअसल कंपनी को 150 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के लिए अपने निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है। इसी खबर का असर आज अशोक बिल्डकॉन के शेयर पर देखने को मिला।
बता दें कि अशोक बिल्डकॉन 10 लाख रुपये प्रति वाले 1,500 डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करेगी।
बीएसई में अशोक बिल्डकॉन का शेयर 124.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज हल्की वृद्धि के साथ 124.90 रुपये पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब 126.40 रुपये तक चढ़ा। 11 बजे के करीब यह 0.90 रुपये या 0.72% की तेजी के साथ 125.30 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 196.73 रुपये और निचला स्तर 93.15 रुपये रहा है। बता दें कि इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 3,517.46 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)
Add comment