खबरों के अनुसार आईटीसी (ITC) आंध्र प्रदेश के मंगलगिरी में एक नये पाँच सितारा होटल का निर्माण करने जा रही है।
कंपनी नगर में एम्स (AIIMS) के पास नया होटल तैयार करेगी। आईटीसी के पास होटल तैयार करने के लिए एम्स के पास पर्याप्त जमीन है। एम्स के समीप होने से कंपनी की योजना हॉस्पिटल आने वाले वीआईपी-वीवीआईपी लोगों को सेवाएँ देकर लाभ उठाने की है।
खबर है कि आईटीसी ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) के अमरावती में एक और पाँच सितारा होटल बनाने के अनुरोध पर यह निर्णय लिया है।
इस बीच आईटीसी माई फॉर्च्यून होटल, जो गुंटूर शहर में निर्माणाधीन है, के अगले साल अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में आईटीसी का शेयर 2.20 रुपये या 0.79% की वृद्धि के साथ 281.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,45,301.80 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 322.70 रुपये और निचला स्तर 251.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2018)
Add comment