वित्तीय सेवा प्रदाता रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं।
कंपनी ने 5 करोड़ रुपये का ओवरसब्सक्रिप्शन बनाये रखने के विकल्प के साथ 10 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्नतीय डिबेंचर जारी किये। 29 मार्च 2021 को मैच्योर होने वाले इन डिबेंचरों पर बाजार संबंधी कूपन दर के अनुसार ब्याज दिया जायेगा।
रिलायंस कैपिटल ने इन डिबेंचरों को सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव रखा है। मगर स्टॉक एक्सचेंज की जानकारी नहीं दी है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 13.55 रुपये या 6.31% की वृद्धि के साथ 228.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,765.55 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में रिलायंस कैपिटल का शेयर 626.30 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 195.50 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2018)
Add comment