
दिसंबर 2017 के मुकाबले 2018 की समान अवधि में ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स के निर्यात में 196.9% और घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 21.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री दिसंबर 2017 में 3,476 इकाई से बढ़ कर 2018 के इसी महीने में 4,212 इकाई और निर्यात 130 इकाई के मुकाबले 386 इकाई रहा। इस लिहाज से कंपनी की कुल दिसंबर ट्रैक्टर बिक्री 3,606 इकाइयों के मुकाबले 27.5% की बढ़त के साथ 4,598 इकाई रही।
बता दें कि कंपनी ने नेपाल और भूटान में हुई बिक्री को अक्टूबर 2018 से निर्यात में जोड़ना शुरू किया है, जिसे पहले घरेलू बिक्री में ही शामिल किया गया था।
चालू वित्त वर्ष में अब तक की अवधि पर नजर डालें तो अप्रैल-दिसंबर के दौरान एस्कॉर्ट्स की कुल बिक्री में 25.4%, घरेलू बिक्री में 24.9% और निर्यात में 45.9% की बढ़ोतरी हुई है।
बिक्री में बढ़त की खबर से एस्कॉर्ट्स की खबर को सहारा मिलता दिख रहा है। सुबह से एस्कॉर्ट्स का शेयर आज दबाव में था, जबकि बिक्री आँकड़े घोषित किये जाने के बाद इसमें मजबूती आयी है। बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 706.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 707.50 रुपये पर खुल कर 717.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। ढाई बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 11.10 रुपये या 1.57% की मजबूती के साथ 717.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2019)
Add comment