
टीवीएस मोटर (TVS Motor) की दिसंबर बिक्री में साल दर साल आधार पर 6% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने दिसंबर 2017 में 2,56,870 वाहनों के मुकाबले 2018 के समान महीने में 2,71,395 वाहन बेचे। वार्षिक आधार पर ही टीवीएस मोटर का निर्यात 47,818 इकाई से 26% बढ़ कर 60,262 इकाई रहा।
वहीं टीवीएस मोटर की कुल दोपहिया वाहन बिक्री 4% अधिक 2,58,709 इकाई, घरेलू दोपहिया वाहन बिक्री 1% बढ़ कर 2,09,906 इकाई, स्कूटरों की बिकवाली 9% बढ़त के साथ 91,480 इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 13% ज्यादा 1,07,189 इकाई रही। इसके अलावा कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री में 37% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जो कि 9,279 इकाई के मुकाबले 12,686 इकाई रही।
हालाँकि वाहन बिक्री बढ़ने की खबर का टीवीएस मोटर के शेयर पर कोई असर नहीं पड़ा। बाजार में जबरदस्त गिरावट के बीच टीवीएस का शेयर भी कमजोरी स्थिति में बना हुआ है। बीएसई में कंपनी का शेयर 565.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 573.00 रुपये पर खुला। मगर 11 बजे के बाद से इसका रुख नीचे की ओर बना हुआ है। पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 21.30 रुपये या 3.77% की कमजोरी के साथ 543.90 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2019)
Add comment