प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) को कुल 1,060 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन की स्मार्ट वर्ल्ड ऐंड कम्युनिकेशन इकाई को भारतनेट चरण-2 के लिए आंध्र प्रदेश के 13 जिलों में आईपीएमपीएलएस इन्फ्रा की स्थापना के लिए आंध्र प्रदेश स्टेट फाइबरनेट से एक बड़ी परियोजना मिली है।
साथ ही पिम्परी-चिंचवाड़ स्मार्ट सिटी से सिटी नेटवर्क की स्थापना के लिए एक दूसरे ठेका मिला। इस नेटवर्क में वाई-फाई, स्मार्ट कियोस्क और परिवर्तनीय संदेश डिस्प्ले शामिल हैं।
लार्सन ऐंड टुब्रो ने कहा है इसका स्मार्ट वर्ल्ड ऐंड कम्युनिकेशन कारोबार स्मार्ट सॉल्युशन बनाकर कई प्रमुख भारतीय शहरों में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है। आंध्र प्रदेश स्टेट फाइबरनेट से कंपनी को इस क्षेत्र में मिली 11वीं स्मार्ट सिटी परियोजना है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,426.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सपाट 1,426.50 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका निचला स्तर 1,396.25 रुपये रहा है। दोपहर करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 30.155 रुपये या 2.11% की गिरावट के साथ 1,396.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,95,848.11 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2019)
Add comment