सरकारी जल विद्युत उत्पादन कंपनी एनएचपीसी (NHPC) ने हिमाचल प्रदेश में स्थित अपना पार्वती-3 पावर स्टेशन बंद कर दिया है।
इस पावर स्टेशन के बंद होने से कंपनी को बिजली उत्पादन में 3.51 करोड़ इकाई और संयंत्र उपलब्धता फैक्टर में 6.5% का अस्थायी नुकसान नुकसान होगा।
कंपनी को केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (सीईआरसी) द्वारा निर्धारित अंतरिम ठेके के आधार पर 24.04 करोड़ रुपये और सीईआरसी द्वारा ही अंतिम टैरिफ निर्धारण पर आधारित 30.14 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।
इस बीच बीएसई में एनएचपीसी का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 25.60 रुपये पर खुल कर कमजोर हुआ है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 0.25 रुपये या 0.98% की कमजोरी के साथ 25.35 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर एनएचपीसी की बाजार पूँजी 26,058.67 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में एनएचपीसी का शेयर 34.50 रुपये और निचला स्तर 22.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2019)
Add comment