फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने दिसंबर 2018 के बिक्री तथा उत्पादन आँकड़ें घोषित किये हैं।
कंपनी की कुल दिसंबर बिक्री साल दर साल आधार पर 1,921 इकाई से 11.66% घट कर 1,627 इकाई रह गयी। इनमें फोर्स मोटर्स की घरेलू बिक्री 1,900 इकाई के मुकाबले 13.15% गिर कर 1,650 इकाई रह गयी। हालाँकि दिसंबर 2017 में 21 इकाई की तुलना में दिसंबर 2018 में कंपनी का निर्यात दोगुने से अधिक 47 इकाई रहा।
दिसंबर 2018 में बिक्री के अलावा फोर्स मोटर्स के मासिक उत्पादन में भी गिरावट दर्ज की गयी। कंपनी का कुल उत्पादन 2,647 इकाई के मुकाबले 2.60% की गिरावट के साथ 2,578 इकाई रह गया।
उधर बीएसई में शुक्रवार को फोर्स मोटर्स का शेयर 6.10 रुपये या 0.38% की बढ़त के साथ 1,602.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,088.78 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,692.00 रुपये और निचला स्तर 1,580.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2019)
Add comment