
खबरों के अनुसार सरकारी बहुराष्ट्रीय तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने 6,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है।
ओएनजीसी इस निवेश के जरिये असम में अगले सात वर्षों में 200 से अधिक कुओं की ड्रिलिंग करेगी। कंपनी की योजना राज्य से उत्पादन बढ़ाने की है। राज्य में 300 से अधिक लोगों की भर्ती के अलावा ओएनजीसी ऊपरी असम के शिवसागर और चराइदेव जिलों में निवेश करेगी।
खबर है कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में असम में कुओं की खुदाई शुरू कर देगी। पीएम मोदी के 2022 तक ईंधन आयात को 10% तक घटाने और नॉर्थ ईस्ट हाइड्रोकार्बन विजन 2030 से प्रेरणा लेते हुए ओएनजीसी की नयी योजना सामने आयी है। इस खबर का ओएनजीसी शेयर पर आज अच्छा असर दिख रहा है।
बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 145.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 148.00 रुपये के भाव पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.85 रुपय या 0.58% की बढ़त के साथ 146.50 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर ओएनजीसी की बाजार पूँजी 1,88,006.90 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2019)
Add comment