रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने उपभोक्ताओं को लंबी अवधि वाले कई प्लान दे रही है।
बता दें कि इनमें 1,699 रुपये का प्लान सबसे सस्ता है। इस प्लान में जियो उपभोक्ताओं को एक साल या पूरे 365 दिनों तक हर रोज 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा, फ्री कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही उपभोक्ता जियो टीवी, जियो सिनेमा जैसे कॉम्पलिमेंटरी ऐप्प भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
रिलायंस जियो केवल कॉलिंग की जरूरत वाले उपभोक्ताओं को भी एक सस्ता प्लान दे रही है। केवल 49 रुपये में उपभोक्ताओं को 28 दिनों तक मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही 1 जीबी डेटा भी मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी रिलायंस जियो का एक खास प्लान है। 251 रुपये के प्लान में जियो उपभोक्ताओं को 51 दिनों में 102 जीबी डेटा मिलेगा। यानी हर रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में जियो की मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,099.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 1,105.15 रुपये के भाव पर खुल कर 1,117.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 9.50 रुपय या 0.86% की बढ़त के साथ 1,108.55 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूँजी 7,02,661.27 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2019)
Add comment