दूध और डेयरी उत्पाद कंपनी प्रभात डेयरी (Prabhat Dairy) ने पशु पोषाहार कारोबार में कदम रखा है।
प्रभात डेयरी पहले से ही पशु-चारे का कारोबार करती है और अब कंपनी ने इसका विस्तार करते हुए पशु पोषाहार उत्पाद व्यवसाय शुरू किया है। कंपनी ने अपने पशुओं के लिए पशु आहार खरीदने वाले किसान आधार का विस्तार करके पशु आहार क्षेत्र ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है।
इसके अलावा कंपनी ने डेनमार्क की डीएलजी के साथ एक संयुक्त विकास समझौते के जरिये खनिज प्रीमिक्स क्षेत्र में भी प्रारंभिक कदम उठाये हैं।
बता दें कि प्रभात डेयरी ने नये कारोबार में शुरुआत की घोषणा कल बाजार बंद होने के बाद की थी, जिसका असर आज कंपनी के शेयर पर साफ दिख रहा है। बीएसई में प्रभात डेयरी का शेयर 92.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में वृद्धि के साथ 97.70 रुपये के भाव पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 97.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरों में 2.50 रुपय या 2.70% की तेजी के साथ 95.05 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2019)
Add comment