देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस (TCS) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे अनुमानों से कमजोर रहे।
आईसीआईसीआई सिक्टोरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि टीसीएस के तिमाही परिणाम सभी मोर्चों, विशेष रूप से मार्जिन स्तर, पर उम्मीद से कमजोर रहे।
वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में साल दर साल आधार पर 24.1% बढ़ोतरी दर्ज की गयी। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के दौरान 6,531 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 8,105 करोड़ रुपये रहा।
सालाना आधार पर ही 2018 की अक्टूबर-दिसंबर में टीसीएस की शुद्ध आमदनी 37,338 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 30,904 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.8% अधिक है। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 0.4% बढ़ कर 25.6% रहा।
तिमाही दर तिमाही आधार पर टीसीएस का एबिट 2.1% घट कर 9,564 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 90 आधार अंकों की गिरावट के साथ 25.6% रह गया। इसके अलावा कंपनी की स्थिर मुद्रा आमदनी 1.8% और डॉलर आमदनी 0.7% वृद्धि के साथ 52.50 करोड़ ड़ॉलर रही।
विभिन्न कारोबारों पर नजर डालें तो सालाना आधार पर टीसीएस के बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ और बीमा (बीएफएसआई) आमदनी में 8.6%, डिजिटल में 52.7%, ऊर्जा और उपयोगिता में 18.1% और दूरसंचार एवं मीडिया में 10.8% की बढ़ोतरी हुई।
वैश्विक स्तर पर देखें तो साल दर साल आधार पर टीसीएस की आदमनी में यूके में 25.1%, यूरोप में 17.6% और उत्तरी अमेरिका में 8.2% बढ़ी।
उधर बीएसई में सुबह 10 बजे के करीब टीसीएस का शेयर 38.95 रुपये या 2.06% की कमजोरी के साथ 1,849.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2019)
Add comment