फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयर भाव में आज 5.50% की गिरावट दिख रही है।
फेडरल बैंक के कार्यकारी निदेशक गणेश शंकरन (Ganesh Sankaran) ने बैंक से इस्तीफा दे दिया है। वित्तीय सेवा क्षेत्र में अन्य अवसर हाथ में लेने के लिए शंकरन ने बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दिया है। वे 14 फरवरी तक पद पर बने रहेंगे।
गणेश शंकरन के पास बैंकिंग क्षेत्र में 23 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। बता दें कि उन्होंने सितंबर 2015 फेडरल बैंक के कार्यकारी निदेशक का पद संभाला था। शंकरन वीजेटीआई मुंबई के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री भी प्राप्त की है। फेडरल बैंक से पहले वे एचडीएफसी बैंक के साथ काम कर चुके हैं।
इस बीच बीएसई में फेडरल बैंक का शेयर 95.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 94.55 रुपये पर खुला है। 89.10 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद सुबह सवा 10 बजे के करीब यह 5.25 रुपये या 5.50% की कमजोरी के साथ 90.15 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक का शेयर 116.75 रुपये तक चढ़ा और 67.05 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2019)
Add comment