खबरों के अनुसार देश की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपनी तंजानियाई इकाई में हिस्सेदारी घटाने को तैयार हो गयी है।
कंपनी, एयरटेल तंजानिया में अपनी हिस्सेदारी वहाँ की सरकार को देगी। लेन-देन के बाद एयरटेल तंजानिया में भारती एयरटेल की हिस्सेदारी 60% से घट कर 51% रह जायेगी, जबकि सरकार का हिस्सा 40% से 49% हो जायेगा।
बता दें कि हिस्सेदारी को लेकर तंजानिया सरकार और एयरटेल के बीच कई महीनों तक बातचीत चली। हालाँकि कंपनी ने शेयर हस्तांतरण सौदे के मूल्य की कोई जानकारी नहीं दी है।
2017 में तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली ने दावा किया था कि भारती एयरटेल की स्थानीय सहायक कंपनी का स्वामित्व तंजानिया टेलीकॉम के पास है, मगर शेयरों के मामले में हेरा-फेरी की गयी है। भारती एयरटेल ने इस दावे को गलत बताते हुए कहा था कि इसने 60% हिस्सेदारी खरीदते समय सभी आवश्यक मंजूरियाँ ली थीं और सभी सरकारी नियमों का पालन किया था।
इस बीच बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में सपाट 334.05 रुपये पर खुला। 317.95 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद 10.50 बजे के करीब यह 3.15 रुपये या 0.94% की कमजोरी के साथ 330.90 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 518.95 रुपये तक चढ़ा और 277.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2019)
Add comment