निजी क्षेत्र के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 4% से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।
बैंक ने शनिवार को ब्रह्म दत्त (Brahm Dutt) को बोर्ड का गैर-कार्यकारी अंशकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया है। दत्त इस पद पर 04 जुलाई 2020 तक बने रहेंगे। यस बैंक को ब्रह्म दत्त की नियुक्ति के लिए आरबीआई (RBI) की भी मंजूरी मिल गयी है।
बता दें कि स्वतंत्र निदेशक के रूप में दत्त यस बैंक के बोर्ड में जुलाई 2013 से शामिल हैं। पिछले करीब साढ़े 5 सालों में वे बैंक के बोर्ड की लगभग सभी उप-समितियों में भी रहे हैं। साथ ही वे इस समय बैंक की नामांकन और पारिश्रमिक समिति के प्रमुख भी हैं।
37 सालों तक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में रहे दत्त सेवानिवृत्त होने के पहले केंद्र और कर्नाटक सरकार में कई अहम पदों पर रहे हैं। उन्होंने साढ़े 3 से अधिक वर्षों तक कैबिनेट सचिवालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव के रूप में भी काम किया।
इससे पहले बीते बुधवार को यस बैंक के निदेशक मंडल ने प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया था। बैंक की ओर से अंतिम नामों की सूची गुरुवार 10 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को भेजी गयी। बैंक ने एमडी और सीईओ के लिए उम्मीदवारों का चयन तो कर लिया, मगर नामों की घोषणा आरबीआई की मंजूरी मिलने के बाद की जायेगी।
ब्रह्म दत्त का नियुक्ति का असर आज बैंक के शेयर पर साफ दिख रहा है। बीएसई में यस बैंक का शेयर 183.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 185.10 रुपये पर खुला। 182.45 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद साढ़े 11 बजे के करीब यह 7.70 रुपये या 4.19% की मजबूती के साथ 191.65 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक का शेयर 404.00 रुपये तक चढ़ा और 147.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2019)
Add comment