जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे।
कंपनी ने 562.76 करोड़ रुपये का मुनफा कमाया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कमाये गये 373.77 करोड़ रुपये के मुकाबले 50.5% अधिक है। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 1,886.11 करोड़ रुपये से 19.43% अधिक 2,252.75 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा जी एंटरटेनमेंट का एबिटा या कारोबारी मुनाफा साल दर साल आधार पर ही 26.9% की बढ़ोतरी के साथ 754.29 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 247 आधार की वृद्धि के साथ 34.8% रहा। बता दें कि लागत नियंत्रण और आमदनी में वृद्धि से कंपनी के नतीजों को काफी सहारा मिला है।
गौरतलब है कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी कंपनी के परिणामों को जोरदार बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार जी एंटरटेनमेंट घरेलू विज्ञापन आमदनी 20% के अनुमान के मुकाबले 20.6% और कुल विज्ञापन आमदनी 19% के मुकाबले 21.7% बढ़ी है। जी की विज्ञापन आदमनी को अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन आमदनी से काफी सहारा मिला, जिसमें 40% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
बता दें कि तिमाही दर तिमाही आधार पर जी एंटरटेनमेंट के दर्शकों की संख्या भी 19.9% से बढ़ कर 20.2% रही। यानी यह नंबर 1 टेलीविजन मनोरंजन नेटवर्क रहा।
बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर 456.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 468.00 रुपये पर खुला। पौने 10 बजे के आस-पास यह 10.75 रुपये या 2.35% की बढ़त के साथ 467.45 रुपये पर चल रहा है। बेहतर नतीजों से कंपनी के शेयर को आज सहारा मिलता दिख रहा है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2019)
Add comment