पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में डीसीबी बैंक (DCB Bank) का मुनाफा 51% अधिक रहा।
बैंक ने 57 करोड़ रुपये की तुलना में 86.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि इसकी शुद्ध ब्याज आमदनी 250.5 करोड़ रुपये से 17% अधिक 293.6 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा डीसीबी बैंक की गैर-ब्याज आमदनी 74.9 करोड़ रुपये से 26% अधिक 94.5 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग लाभ 122.5 करोड़ रुपये से 42% बढ़ कर 173.8 करोड़ रुपये रहा।
बता दें कि बैंक ने 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान तीन नयी शाखाएँ खोलीं, जिससे इसकी कुल शाखाओं की संख्या 331 हो गयी है।
डीसीबी बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.87% से घट कर 0.71% रह गया, जबकि सकल एनपीए अनुपात 1.89% के मुकाबले 1.92% और प्रोविजन कवरेज अनुपात 73.36% से बढ़ कर 76.99% पर पहुँच गया। बैंक के प्रोविजन साल दर साल आधार पर ही 17% बढ़ कर 40.1 करोड़ रुपये के रहे।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बैंक के नतीजों को स्थिर बताया है।
उधर बीएसई में डीसीबी बैंक का शेयर 183.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 184.40 रुपये पर खुल कर आज 186.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। मगर मजबूत स्थिति में कारोबार करने के बाद नतीजों के घोषणा के साथ ही करीब पौने 3 बजे बैंक के शेयर में कमजोरी आनी शुरू हो गयी। अंत में यह 3.15 रुपये या 1.72% की कमजोरी के साथ 180.00 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 5,567.41 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक का शेयर 204.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 139.50 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2019)
Add comment