सरकारी जल विद्युत कंपनी एनएचपीसी (NHPC) ने 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
बता दें कि 21 जनवरी 2019 को एनएचपीसी के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर एक या एक से अधिक किस्तों में डिबेंचर/बॉन्ड जारी करके 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा। बता दें कि 27 सितंबर 2018 को एनएचपीसी की सालाना आम बैठक में कंपनी के शेयरधारकों ने 3,300 करोड़ रुपये जुटाने को प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। कंपनी उसी प्रस्ताव के तहत 2,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है।
उधर बीएसई में एनएचपीसी का शेयर 25.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली बढ़ोतरी के साथ 25.65 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 26.10 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में यह 0.20 रुपये या 0.79% की मजबूती के साथ 25.65 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 26,315.16 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 31.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 22.20 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2019)
Add comment