दोपहर पौने 2 बजे के आस-पास फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयर में करीब 5% की गिरावट देखने को मिल रही है।
बैंक ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं, जो जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे।
2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की तुलना में 2018 की समान अवधि में प्रोविजन घटने से फेडरल बैंक के मुनाफे में 28.3% की वृद्धि हुई। बैंक का मुनाफा 260 करोड़ रुपये के मुकाबले 333.63 करोड़ रुपये हो गया। इसी दौरान फेडरल की शुद्ध ब्याज आमदनी 950 करोड़ रुपये से 13.4% की बढ़त के साथ 1,077.3 करोड़ रुपये रही, जबकि अन्य आमदनी 228.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 345.5 करोड़ रुपये रही।
गौरतलब है कि फेडरल बैंक के मुनाफे पर प्रोविजन घटने का काफी अच्छा असर पड़ा। बैंक के प्रोविजन साल दर साल आधार पर 34.2% घट कर 190 करोड़ रुपये के रह गये। ठीक पिछली तिमाही के मुकाबले फेडरल बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 1.78% से सुधर कर 1.72% और शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.15% के मुकाबले 3.17% हो गया।
साल दर साल आधार पर फेडरल बैंक के कुल एडवांस में 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
बैंक के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि फेडरल बैंक के परिणाम हमारे अनुमानों से थोड़े कमजोर रहे। हालाँकि कम प्रोविजन के कारण शुद्ध लाभ अनुमान से अधिक रहा।
बीएसई में फेडरल बैंक का शेयर 91.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 91.95 रुपये पर खुला। हरे निशान में कारोबार करते हुए नतीजों की घोषणा के साथ ही इसमें कमजोरी आनी शुरू हो गयी, जिससे यह 86.60 रुपये के निचले भाव तक फिसला। करीब पौने 2 बजे यह 4.35 रुपये या 4.76% की गिरावट के साथ 87.05 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2019)
Add comment