शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के तिमाही मुनाफे में 8.9% की बढ़ोतरी

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के मुनाफे में 8.9% की बढ़त दर्ज की गयी।

2017-18 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,326 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में 1,444 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 8,590 करोड़ रुपये से 11.3% की बढ़त के साथ 9,558 करोड़ रुपये रही।
गौरतलब है कि प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक मजबूत मात्रा वृद्धि, शानदार परिचालन मार्जिन और स्वस्थ आमदनी वृद्धि के साथ कंपनी ने बेहतर नतीजे पेश किये हैं।
साल दर साल आधार पर हिंदुस्तान यूनिलीवर का एबिटा मार्जिन 185 आधार अंक बढ़ कर 21.4% और एबिटा 21.8% बढ़ कर 2,046 करोड़ रुपये रहा। अलग-अलग उत्पादों में देखें तो होम केयर क्षेत्र में कंपनी ने दो अंकों में बढ़ोतरी दर्ज की। होम केयर आमदनी 14.8% बढ़ कर 3,148 करोड़ रुपये, ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर आमदनी 10.9% अधिक 4,539 करोड़ रुपये और खाद्य एवं जलपान आमदनी 9.9% की बढ़ोतरी के साथ 1,728 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 1,750.10 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,757.00 पर खुल कर करीब साढ़े 9 के बाद से ही दबाव में है। करीब 1 बजे यह 1.10 रुपये या 0.06% की गिरावट के साथ 1,749.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"