टीसीएस (TCS) को आईटी सेवा क्षेत्र में पिछले एक दशक का सबसे तेजी से बढ़ता ब्रांड घोषित किया गया है।
देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी को दुनिया की अग्रणी ब्रांड मूल्यांकन फर्म ब्रांड फ्रांस (Brand France) ने अपनी 2019 आईटी सेवा रेंकिंग्स में सबसे ऊपर रखा है। ब्रांड फ्रांस की रिपोर्ट के मुताबिक टीसीएस की ब्रांड वैल्यू 2010 में 2.34 अरब डॉलर के मुकाबले 447% की बढ़ोतरी के साथ 2019 में 12.8 अरब डॉलर हो गयी है। वहीं साल दर साल आधार पर टीसीएस की ब्रांड वैल्यू 23% बढ़ी है।
दावोस, स्विट्जरलैंड में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक में ब्रांड फ्रांस ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट में टीसीएस की ब्रांड रेटिंग भी एए+ से बढ़ा कर एएए- कर दी गयी है।
हालाँकि इस खबर का टीसीएस के शेयर पर सकारात्मक असर नहीं पड़ा है। बीएसई में टीसीएस का शेयर 1,900.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 1,900.00 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद से टीसीएस दबाव में ही है। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 17.35 रुपये या 0.91% की कमजोरी के साथ 1,883.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में टीसीएस के शेयर का सर्वाधिक भाव 2,273.00 रुपये और निचला स्तर 1,391.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2019)
Add comment