सरकारी खनन कंपनी एनएमडीसी (NMDC) ने तेलंगाना में स्थित अपनी स्पंज आयरन इकाई में फिर से उत्पादन शुरू कर दिया है।
करीब ढाई साल पहले प्रशासनिक कारणों से बंद किये गये इस संयंत्र को आर्थिक रूप से अस्थिर माना गया था। हालाँकि बदली हुई परिस्थितियों और बाजार में स्टील की बेहतर माँग के कारण कंपनी ने इकाई को फिर से चालू करने का फैसला किया।
इस संयंत्र की अच्छी गुणवत्ता वाले स्पंज आयरन की मौजूदा उत्पादन क्षमता 100 टन प्रतिदिन की है। मगर लंबे समय तक बंद रहने के कारण वर्तमान में इसे 50% क्षमता के साथ ही शुरू किया गया है।
हालाँकि इस सकारात्मक खबर का कंपनी के शेयर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 90.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 91.65 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर भी रहा। अंत में यह 0.40 रुपये या 0.44% की कमजोरी के साथ 90.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 152.15 रुपये और निचला स्तर 86.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2019)
Add comment