शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आमदनी में वृद्धि के बावजूद 7% घटा यस बैंक (Yes Bank) का मुनाफा

पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में यस बैंक (Yes Bank) के शुद्ध लाभ में 7% की गिरावट दर्ज की गयी।

बैंक का मुनाफा 1,076.9 करोड़ रुपये से घट कर 1,001.8 करोड़ रुपये रह गया। मगर बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 41.2% बढ़ कर 2,666 करोड़ रुपये और गैर-ब्याज आमदनी 37.4% घट कर 890.9 करोड़ रुपये की रह गयी।
साल दर साल आधार पर यस बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन सपाट 3.3%,एडवांस 42.2% बढ़ कर 2,43,885 करोड़ रुपये और कुल जमा 29.7% अधिक 2,22,758 करोड़ रुपये की रही।
इस दौरान यस बैंक के एनपीए अनुपात बढ़ गया। बैंक का सकल एनपीए अनुपात 38 आधार अंकों की बढ़त के साथ 2.10% और शुद्ध एनपीए अनुपात 25 आधार अंक बढ़ कर 1.18% हो गया। इसके अलावा बैंक का सीएएसए अनुपात 33.3% और कुल मिलाकर पूँजी पर्याप्तता अनुपात 17.4% रहा।

प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक यस बैंक के नतीजे मजबूत रहे। हालाँकि आईएलऐंडएफएस पर बकाया होने के कारण तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी के सकल एनपीए अनुपात में हल्की वृद्धि हुई है।
नतीजों के साथ ही बैंक ने एक और घोषणा में डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) की भारतीय इकाई के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) रवनीत सिंह गिल (Revneet Singh) को अगला सीईओ और एमडी घोषित कर दिया है। बता दें कि गिल इस दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे थे। इस दौड़ में यस बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) रजत मोंगा (Rajat Monga) भी शामिल थे।
गौरतलब है कि 09 जनवरी को यस बैंक के निदेशक मंडल ने प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया था। बैंक की ओर से अंतिम नामों की सूची गुरुवार 10 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को भेजी गयी थी।
यस बैंक ने आरबीआई की मंजूरी के बाद एमडी और सीईओ के लिए गिल का नाम घोषित किया है। वे 01 मार्च 2019 से बैंक में अपना पद संभालेंगे।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 197.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 198.80 रुपये पर खुला। अंत में यह 16.55 रुपये या 8.39% की वृद्धि के साथ 213.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"