शुरुआती कारोबार में यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 8% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
दरअसल कल बैंक ने डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) की भारतीय इकाई के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) रवनीत सिंह गिल (Revneet Singh) को अगला सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) और एमडी (प्रबंध निदेशक) घोषित कर दिया है। बता दें कि गिल इस दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे थे। यस बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) रजत मोंगा (Rajat Monga) भी इस दौड़ में शामिल थे।
यस बैंक ने आरबीआई की मंजूरी के बाद एमडी और सीईओ के लिए गिल का नाम घोषित किया है। वे 01 मार्च 2019 से बैंक में अपना पद संभालेंगे।
साथ ही यस बैंक ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजे पेश किये, जो जानकारों के अनुमान से बेहतर रहे। पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में यस बैंक के शुद्ध लाभ में 7% की गिरावट दर्ज की गयी। बैंक का मुनाफा 1,076.9 करोड़ रुपये से घट कर 1,001.8 करोड़ रुपये रह गया। मगर बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 41.2% बढ़ कर 2,666 करोड़ रुपये रही। बैंक की गैर-ब्याज आमदनी 37.4% घट कर 890.9 करोड़ रुपये की रह गयी।
साल दर साल आधार पर यस बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन सपाट 3.3%,एडवांस 42.2% बढ़ कर 2,43,885 करोड़ रुपये और कुल जमा 29.7% अधिक 2,22,758 करोड़ रुपये की रही।
इस बीच बीएसई में यस बैंक का शेयर 213.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 224.50 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 9 बजे यह 17.90 रुपये या 8.37% की तेजी के साथ 231.75 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2019)
Add comment