हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल (DHFL) के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
करीब साढ़े 10 बजे सेंसेक्स में 222 अंकों की बढ़ोतरी के बीच डीएचएफएल का शेयर मजबूत स्थिति में बना हुआ है। गौरतलब है कि कंपनी आज अपने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करने जा रही है।
बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 206.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 211.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 223.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 10 बजे यह 11.00 रुपये या 5.35% की बढ़ोतरी के साथ 217.55 रुपये के भाव पर चल रहा है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में डीएचएफएल के शेयर का सर्वाधिक भाव 690.00 रुपये और निचला स्तर 176.05 रुपये रहा है।
पिछली तिमाही के नतीजों पर नजर डालें तो कारोबारी साल 2017-18 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में डीएचएफएल का मुनाफा 52.5% अधिक रहा था। प्रोविजन में जोरदार वृद्धि और नकदी संकट के बावजूद कंपनी ने 287.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 438.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी 2,627.9 करोड़ रुपये से 33.8% बढ़ कर 3,515.7 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2019)
Add comment