जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के शेयर में 22% से ज्यादा की भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
खबरों के अनुसार सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures), जी एंटरटेनमेंट में हिस्सेदारी खरीद सकती है।
खबर है कि जी एंटरटेनमेंट के प्रमोटर कंपनी में अपनी आधी हिस्सेदारी बेच सकते हैं और इसके लिए तीन कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। इन तीन कंपनियों में सोनी के अलावा अलीबाबा (Alibaba) और अमेजन (Amazon) भी शामिल हैं। प्रमोटरों द्वारा हिस्सेदारी बेचने की खबर का कंपनी के शेयर पर काफी नकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर 434.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 438.00 रुपये पर खुला। मगर हिस्सेदारी बिकवाली की खबर के कारण 323.25 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा।
करीब 3 बजे कंपनी का शेयर 99.65 रुपये या 22.96% की कमजोरी के साथ 334.45 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 32,151.62 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2019)
Add comment