
कतर का स्वास्थ्य फंड कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority) एयरटेल अफ्रीका (Airtel Africa) में लगभग 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,400 करोड़ रुपये) का निवेश करेगा।
एयरटेल अफ्रीका प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सहायक कंपनी है। इस निवेश से कंपनी को अपना कर्ज 3.5 अरब डॉलर तक घटाने में मदद मिलेगी। एयरटेल अफ्रीका पर इस समय करीब 3.75 अरब डॉलर का कर्ज है।
इससे पहले 6 प्रमुख वैश्विक निवेशकों ने एयरटेल अफ्रीका में 1.25 अरब डॉलर का निवेश किया था। इन वैश्विक निवेशकों में वारबर्ग पिनकस, टेमासेक, सिंगटेल और सॉफ्टबैंक ग्रुप इंटरनेशनल शामिल हैं। निवेश के बाद कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की एयरटेल अफ्रीका में करीब 4% हिस्सेदारी होगी।
खबर है कि भारती एयरटेल अगले 6 महीने में अपनी अफ्रीकी इकाई का आईपीओ ला सकती है। दरअसल भारती एयरटेल की 14 अफ्रीकी देशों में मजबूत स्थिति बनाने की योजना है।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 303.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 305.00 रुपये पर खुल कर शुरुआती कारोबार में ही 310.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 2.00 रुपये या 0.66% की बढ़ोतरी के साथ 305.35 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 449.15 रुपये और निचला स्तर 277.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2019)
Add comment