एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर में आज 2% से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। बैंक ने एमडी रंगनाथ (MD Ranganath) को 5 वर्ष की अवधि के लिए बैंक का अतिरिक्त स्वतंत्र निदेशक
) नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 31 जनवरी से ही शुरू है। अभी इस मामले में शेयरधारकों की भी सहमति ली जायेगी।
रंगनाथ के पास ग्लोबल आईटी सेवाओं और वित्तीय सेवा क्षेत्र में 26 से ज्यादा वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वे प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस में मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) थे। इन्फोसिस में अपने 18 वर्षों को कार्यकाल के दौरान रंगनाथ ने सीएफओ के अलावा कई अन्य क्षेत्रों का भी नेतृत्व किया, जिनमें रणनीति, फाइनेंस, कंसल्टिंग, जोखिम प्रबंधन और कॉर्पोरेट प्लानिंग शामिल हैं।
इन्फोसिस से पहले उन्होंने 8 सालों तक आईसीआईसीआई के साथ काम किया। आईसीआईसीआई में रंगनाथ ने कोर्पोरेट क्रेडिट, ट्रेजरी, इक्विटी पोर्टफोलियो प्रबंधन और कोर्पोरेट प्लानिंग जैसी जिम्मेदारियाँ संभालीं।
दूसरी तरफ बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 2,032.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह बढ़त के साथ 2,039.00 रुपये पर खुला। 10 बजे तक कमजोरी स्थिति में रहने के बाद शेयर ने ऊपर चढ़ना शुरू किया और 2,090 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ। अंत में यह 48.60 रुपये या 2.39% की बढ़ोतरी के साथ 2,081.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2019)
Add comment