जनवरी 2018 के मुकाबले 2019 की समान अवधि में ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स के निर्यात में 46.8% और घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में 11.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री जनवरी 2018 में 5,160 इकाई से बढ़ कर 2019 के इसी महीने में 5,762 इकाई और निर्यात 156 इकाई के मुकाबले 229 इकाई रहा। इस लिहाज से कंपनी की कुल जनवरी ट्रैक्टर बिक्री 5,316 इकाइयों के मुकाबले 12.7% की बढ़त के साथ 5,991 इकाई रही।
बेहतर बिक्री के नतीजों से एस्कॉर्ट्स के शेयर को सहारा मिला है। 661.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कंपनी का शेयर 672.30 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान करीब 1.30 बजे 684.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 10.00 रुपये या 1.51% की मजबूती के साथ 671.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर एस्कॉर्ट्स की बाजार पूँजी 8,221.84 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,018.50 रुपये और निचला स्तर 542.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथ, 01 फरवरी 2019)
Add comment