
टीवीएस मोटर (TVS Motor) की जनवरी बिक्री में साल दर साल आधार पर 4% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने जनवरी 2018 में 2,71,801 वाहनों के मुकाबले 2019 के समान महीने में 2,82,630 वाहन बेचे। वार्षिक आधार पर ही टीवीएस मोटर का निर्यात 42,802 इकाई से 23% बढ़ कर 52,650 इकाई रहा।
वहीं टीवीएस मोटर की कुल दोपहिया वाहन बिक्री 2% अधिक 269,277 इकाई, घरेलू दोपहिया वाहन बिक्री 0.73% बढ़ कर 2,28,654 इकाई, स्कूटरों की बिकवाली 0.26% की मामूली गिरावट के साथ 85,521 इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 13% ज्यादा 1,11,253 इकाई रही। इसके अलावा कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री में 52% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जो कि 8,806 इकाई के मुकाबले 13,353 इकाई रही।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को टीवीएस मोटर का शेयर 15.10 रुपये या 3.02% की बढ़ोतरी के साथ 515.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 697.35 रुपये और निचला स्तर 470.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2019)
Add comment