आंध्र बैंक (Andhra Bank) के शेयर भाव में 1% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
आंध्र बैंक ने घोषणा की है कि सोमवार 11 जनवरी को बैंक के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है। उस बैठक में बैंक का निदेशक समूह चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार और घोषणा करेगा।
बता दें कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही आंध्र बैंक को 434.10 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में बैंक को 385.11 करोड़ रुपये और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 539.83 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक 3,412.53 करोड़ रुपये के घाटे में रहा था।
बीएसई में आंध्र बैंक का शेयर 24.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 25.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के काराबोर में 25.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 12 बजे बैंक के शेयरों में 0.30 रुपये या 1.20% की बढ़त के साथ 25.20 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 50.30 रुपये और निचला स्तर 24.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)
Add comment