वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) के मुनाफे में 23.1% की वृद्धि दर्ज की गयी।
2017 की समान तिमाही में 153.2 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 192 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 6,666 करोड़ रुपये से 10.1% बढ़ कर 7,336 करोड़ रुपये रही। कंपनी की अन्य आमदनी 167.7 करोड़ रुपये से 64.7% की बढ़त के साथ 226.5 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बीएचईएल के नतीजों को अनुमान से कमजोर बताया। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार ह्रास में गिरावट का इसके मुनाफे पर अच्छा असर पड़ा, मगर कंपनी का शुद्ध लाभ 258.6 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी कम रहा। हालाँकि बीएचईएल की शुद्ध आमदनी के लिए ब्रोकिंग फर्म ने 7,030.7 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था।
बीएचईएल की विद्युत आमदनी 2.9% की बढ़त के साथ 5,355.8 करोड़ रुपये और औद्योगिक कारोबार 40.8% की बढ़त के साथ 1,603.5 करोड़ रुपये रही। बीएचईएल का तिमाही एबिटा साल दर साल आधार पर 26% की गिरावट के साथ 218.7 करोड़ रुपये रह गया।
दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर 64.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह 65.60 रुपये पर खुला और नतीजों की घोषणा के बाद 56.25 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। सत्र समाप्त होने से कुछ मिनट पहले बीएचईएल का शेयर 6.10 रुपये या 9.41% की गिरावट के साथ 58.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)
Add comment