पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में एफएमसीजी कंपनी मैरिको (Marico) के मुनाफे में 12% की बढ़त हुई।
कंपनी का शुद्ध लाभ 223.28 करोड़ रुपये से बढ़ कर 251.7 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की शुद्ध आमदनी में बढ़त का इसके लाभ पर सकारात्मक असर पड़ा, जो कि 1,624 करोड़ रुपये से 14% की वृद्धि के साथ 1,861 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान कंपनी का एबिटा 15.8% की बढ़त के साथ 349 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 20 आधार अंक सुधर कर 18.7% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार मैरिको के नतीजो अनुमान के करीब रहे हैं। ब्रोकिंग फर्म ने मैरिको की 1,884.5 करोड़ रुपये आमदनी और 246.1 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि साल दर साल पर ही मैरिको की घरेलू आमदनी 12.8% और अंतरराष्ट्रीय आमदनी 21.2% अधिक रही। मैरिको के प्रमुख उत्पादों में से पैराशूट में 9%, वीएएचओ में 7% और सफोला में 2% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
उधर बीएसई में मैरिको का शेयर 364.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 371.30 रुपये पर खुला। मगर सकारात्मक शुरुआत के बाद मैरिको के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। पौने 12 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 1.15 रुपये या 0.32% की वृद्धि के साथ 365.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2019)
Add comment