आंध्र बैंक (Andhra Bank) ने अपनी आधार दर 9.55% से घटा कर 9.50% कर दी है।
बैंक की यह नयी दर 06 फरवरी से लागू है। आधार दर के अलावा आंध्र बैंक ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीएमपीएलआर) में भी कटौती कर दी है। बैंक ने बीएमपीएलआर 13.95% से घटा कर 13.90% कर दी है।
दूसरी ओर आंध्र बैंक के शेयर में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई में आंध्र प्रदेश का शेयर 24.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह हल्की गिरावट के साथ 24.20 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में बैंक का शेयर का ऊपरी स्तर 24.80 रुपये और निचला स्तर 24.15 रुपये रहा है।
करीब पौने 1 बजे आंध्र बैंक के शेयरों में 0.10 रुपये या 0.41% की बढ़ोतरी के साथ 24.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 4,260.10 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में आंध्र बैंक के शेयर का शिखर 49.85 रुपये और निचला स्तर 23.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2019)
Add comment