वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ (MRF) के मुनाफे में 18% की गिरावट आयी है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 340.51 करोड़ रुपये से घट कर 279.26 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि एमआरएफ की शुद्ध आमदनी 3,798.82 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.2% की बढ़त के साथ 4,033.76 करोड़ रुपये रही। जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे नतीजों में एमआरएफ का एबिटा 21.5% की गिरावट के साथ 551.85 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 483 आधार अंक घट कर 13.7% रह गया। कुल व्यय 3,219.30 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.17% अधिक 3,611.19 करोड़ रुपये के रहे। वहीं कंपनी के कुल व्यय भी 3,331.14 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,750.25 करोड़ रुपये के रहे, जिससे इसका मुनाफा प्रभावित हुआ।
उधर बीएसई में एमआरएफ का शेयर 60,052.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 60,060.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 60,812.90 रुपये तक चढ़ा, जबकि 59,090.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में एमआरएफ का शेयर 902.65 रुपये या 1.50% की कमजोरी के साथ 59,150.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 81,423.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 59,090.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 25,293.07 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2019)
Add comment