भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की केन्याई इकाई एयरटेल नेटवर्क्स केन्या (Airtel Networks Kenya) ने टेल्कोम केन्या (Telkom Kenya) के साथ समझौता किया है।
समझौते के तहत दोनों कंपनियाँ केन्या में अपने एंटरप्राइज और कैरियर सेवा कारोबार का विलय करके 'एयरटेल - टेल्कॉम' नाम से नयी कंपनी की स्थापना और संचालन करेंगी। हालाँकि समझौते के समापन के लिए अभी संबंधित प्राधिकरणों से मंजूरी ली जानी बाकी है।
समझौते के अनुसार दोनों साझेदार केन्या में अपने कारोबार को जोड़ेंगे और बड़े पैमाने, परिचालन दक्षता और रणनीतिक ब्रांड बनाने के लक्ष्य के साथ एक नयी इकाई स्थापित करेंगे। नयी कंपनी भविष्य की प्रौद्योगिकियों की शुरुआत में तेजी लाने के लिए नेटवर्कों में निवेश करेगी। संयुक्त इकाई उपभोक्ताओं और व्यापार ग्राहकों के लिए अधिक विकल्प और सुविधा प्रदान करने वाली एकीकृत कंपनी होगी।
दूसरी ओर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 310.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 310.90 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 314.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसका निचला स्तर आज 306.20 रुपये पर रहा। अंत में एयरटेल का शेयर 2.65 रुपये या 0.85% की बढ़ोतरी के साथ 313.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2019)
Add comment