वर्ष दर वर्ष आधार पर टाटा स्टील (Tata Steel) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में 54.31% की बढ़ोतरी हुई है।
2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,135 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कंपनी ने 1,753 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि जानकारों ने कंपनी के लिए 2,289 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी आमदनी में वृद्धि से हुई। साल दर साल आधार पर ही टाटा स्टील की शुद्ध आमदनी 33,447 करोड़ रुपये से 23% की वृद्धि के साथ 41,220 करोड़ रुपये हो गयी, जिसमें घरेलू बिक्री 41% की बढ़ोतरी के साथ 22,063 करोड़ रुपये की रही। इसके अलावा टाटा स्टील का एबिटा 5,671 करोड़ रुपये के मुकाबले 27% की बढ़त के साथ 7,225 करोड़ रुपये रहा।
साल दर साल आधार पर ही टाटा स्टील का घरेलू उत्पादन 34% की बढ़त के साथ 43.8 लाख टन रहा। घरेलू बिक्री 38.9 लाख टन रही, जो इसकी कुल बिक्री के 5% से अधिक है। विभिन्न सेक्टरों में देखें तो टाटा स्टील के वाहन क्षेत्र बिक्री में 24%, औद्योगिक उत्पाद और परियोजना क्षेत्र 29% और ब्रांडेड उत्पाद, खुदरा एवं समाधान क्षेत्र में 29% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। टाटा स्टील ने जानकारी दी है कि इसके खुदरा ग्राहकों की संख्या 30 लाख तक पहुँच गयी है।
दूसरी ओर बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 487.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 482.25 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 466.80 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अंत में कंपनी का शेयर 18.05 रुपये या 3.70% की कमजोरी के साथ 469.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2019)
Add comment